पहाड़ी कोरवा की बेटी खुशबू बाई अपने स्कूल में सेलिब्रिटी बनकर पहुंची
डीजे न्यूज, रायपुर : छत्तीसगढ़ के जसपुर जिले के नोटड्रेम हायर सेकेंड्री कन्या स्कूल मुसगुटरी बगीचा की दसवीं की टापर खुशबू बाई मंगलवार को अपने स्कूल में सेलिब्रिटी बनकर पहुंची। पूरा स्कूल परिवार उसके स्वागत में पलक पावड़े बिछाए हुए था। स्कूल पहुंचने पर प्राचार्य सिस्टर फिलो ने मोमेंटो और डायरी देकर उसका स्वागत किया। स्कूल परिसर में उसके सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर खुशबू ने मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सम्मान एवं हवाई यात्रा का अनुभव अपने स्कूल के परिवार के साथ शेयर किया। कठोर परिश्रम, शिक्षकों एवं अभिभावकों के सहयोग को अपनी सफलता का श्रेय दिया।
विदित हो कि खूशबू विलुप्त हो रही प्रजाति पहाड़ी कोरवा से आती है। यह प्रजाति पहाड़ पर रहता है।
मुख्यमंत्री आवास में दसवीं एवं बारहवीं के राज्यभर के टापर्स को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया था। इस मौके पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेम सागर भी मौजूद थे।
इस समारोह के मुख्य आकर्षण का केंद्र जसपुर जिले के नोटड्रेम हायर सेकेंड्री कन्या स्कूल मुसगुटरी बगीचा की दसवीं की टापर खुशबू बाई थी। वह विलुप्त हो रही प्रजाति पहाड़ी कोरवा से आती है। यह प्रजाति पहाड़ पर रहता है। इस प्रजाति में शिक्षा एवं सरकारी नौकरी नहीं के बराबर है। इसके पिता भी जीवित नहीं हैं। चाचा-चाची ने इसकी परवरिस की है। विशेष पिछड़ी जनजाति की श्रेणी में यह पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक अंक लाने वाली तीसरी छात्र है। दसवीं में उसे छह सौ में से 493 अंक मिले हैं। ग्यारहवीं में इसका नामांकन सरकार द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा एवं कोचिंग देने वाली संस्था संकल्प में हुआ है। यहां इसकी पढ़ाई से लेकर खाने-पीने सभी की व्यवस्था सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रशस्ति पत्र के अलावा खुशबू समेत सभी टापर्स को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की राशि दी। साथ ही सभी को हेलिकाप्टर से हवाई यात्रा कराई। नोटड्रेम हायर सेकेंड्री स्कूल मुसगुटरी बगीचा की प्राचार्य सिस्टर फिलो ने बताया कि खुशबू ने न सिर्फ अपने स्कूल बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। खुशबू के सम्मान समारोह में विद्यालय परिवार से प्राचार्य सिस्टर फिलो, सिस्टर क्रिस्टिना, सिस्टर निरूपा, सिस्टर संजीता, बीडी तिवारी, सीएस पांडेय, डीडी यादव, जीवंति, निर्मला, अपोलिना, द्रौपदी बाई, संतोषी यादव, ममता, स्शवेता आदि मौजूद थे।