खरखरी बवाल: नामजद आरोपित के घर से बम बरामद, महिला को भेजा जेल
खरखरी बवाल: नामजद आरोपित के घर से बम बरामद, महिला को भेजा जेल
डीजे न्यूज, कतरा, धनबाद : धर्माबांध ओपी क्षेत्र के बाबूडीह में गुरुवार को हुई बवाल के मामले में पुलिस ने शनिवार देर रात आशाकोठी में छापेमारी की। पुलिस प्रदीप यादव को गिरफ्तार करने के प्रयास में थी। छापामारी के दौरान पुलिस ने प्रदीप के घर से दो देसी जिंदा बम बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने प्रदीप की पत्नी रिंकी देवी को थाने ले आई। पुलिस रविवार को रिंकी को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सूत्रों की मानें तो नामजद आरोपित संदीप पासवान को भी पुलिस ने धर दबोचा है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे बोकारो से गिरफ्तार किया है।
==रविवार को भी आशाकोठी से कोयला जब्त: रविवार को एक बार फिर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी मधुबन थाना पहुंचे और आशाकोठी डिपो में छापा मारा। बरोरा एरिया के नोडल ऑफिसर एवं सीआईएस एफ की मौजूदगी में वहां जमा कोयले को हाइवा में उठवा कर केकेसी लिंक साइडिंग भिजवा दिया गया।