झारखंड में नेता प्रतिपक्ष की शीघ्र हो नियुक्ति : खंडेलवाल
झारखंड में नेता प्रतिपक्ष की शीघ्र हो नियुक्ति : खंडेलवाल
गिरिडीह के सामाजिक व सूचना अधिकार कार्यकर्ता ने भाजपा और प्रधानमंत्री से की मांग
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह शहर के प्रमुख सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल ने भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से झारखंड में नेता प्रतिपक्ष की घोषणा जल्द करने का आग्रह किया है। खंडेलवाल ने यह मांग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से की है।
खंडेलवाल ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष के अभाव में झारखंड राज्य में सूचना आयोग सहित कई संवैधानिक संस्थाओं में वर्षों से नियुक्तियां नहीं हो पाई हैं, जिससे नागरिक अपने संवैधानिक अधिकारों और न्याय से वंचित हो रहे हैं। पिछले पांच वर्षों से राज्य सूचना आयोग, राज्य महिला आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त सहित कई अन्य संस्थाएं निष्क्रिय पड़ी हैं।
झारखंड में चुनाव समाप्त हुए लगभग एक माह से अधिक हो चुका है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी तक विधायक दल के नेता की घोषणा नहीं की गई है, जबकि अन्य सभी पार्टियों ने अपने-अपने विधायक दल के नेता चुन लिए हैं।
खंडेलवाल ने उम्मीद जताई है कि भारतीय जनता पार्टी जल्द ही अपने विधायक दल का नेता चुन लेगी, जिससे राज्य में बंद पड़ी संवैधानिक संस्थाएं पुनः सक्रिय हो सकेंगी और नागरिकों को उनके अधिकार मिल सकेंगे।