बाघमारा में खलासी ने फंदे से लटककर दी जान 

0
IMG-20240824-WA0038

बाघमारा में खलासी ने फंदे से लटककर दी जान 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बाघमारा थाना क्षेत्र के बाघमारा रेलवे फाटक के समीप रहने वाला सत्येन्द्र गोस्वामी (25 वर्ष) ने शुक्रवार रात फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। वह ट्रक में खलासी का काम करता था। परिजनों को शनिवार सुबह घटना के बारे में पता चला। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए शव को धनबाद भेज दिया। मृतक के बड़े भाई बजरंगी गोस्वामी ने बताया कि सत्येंद्र मां के साथ अलग कमरा में रहता था।  फिलहाल मां यहां पर नही है। रात को सत्येंद्र अपने झोपड़ी नुमा घर के कमरा का दरवाज़ा सटा कर सो गया। आज सुबह लगभग सात बजे के बाद मेरी पत्नी ने बच्चों को बोली की देखो जाकर चाचा अभी तक सोया हुआ है या घर में नही है। बच्चों ने आकर बताया की चाचा लटका हुआ है। तब हमलोग जाकर देखें तो पता चला की फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक अविवाहित था।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *