ऋजुबालिका में मनाया गया भगवान महावीर का केवल ज्ञान कल्याणक दिवस

0
kewal kalyanak

डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह: भगवान महावीर स्वामी के केवल ज्ञान दिवस पर ऋजुबालिका तीर्थ बराकर में बुधवार सुबह विशेष पूजा की गयी। भक्तजनों ने ससमय मंदिर पहुंच कर स्नात्र पूजा अभिषेक एवं आंगी की गई।
गिरिडीह जिला मुखयलय से 13 किलोमीटर दक्षिण बराकर नदी तट स्थित ऋजुबालिका तीर्थ जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का केवल ज्ञान कल्याणक स्थल है। इसी अवसर पर भगवान की स्नात्र पूजा, अभिषेकएवं आंगी की गई। किोलकाता के विजय चंद जी वैद्य सपरिवार और अन्य स्थानों से आए हुए तीर्थयात्रियों द्वारा वार्षिक ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में अमित गौतम, नेमचद महतो, शिवचरण उपाध्याय ,अवध किशोर मिश्र समेत संस्था के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *