नौजवानों के भविष्य को देखते हुए खत्म करें गुटबाजी: अनुप सिंह 

0
IMG-20240904-WA0150

नौजवानों के भविष्य को देखते हुए खत्म करें गुटबाजी: अनुप सिंह 

सिजुआ: राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के तत्वावधान में भेलाटांड कोलियरी परिसर में बुधवार को सभा हुई। यूनियन के भेलाटांड व सिजुआ शाखा के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सभा के दौरान बीते अगस्त माह में कंपनी प्रबंधन के साथ हुई वेतन समझौता से कर्मियों को अवगत कराया गया। वक्ताओं ने वेतन समझौते को कर्मियों के हित में उठाए ग ए कदम बताते हुए कहा कि क ई मायने में यह लाभकारी है। यूनियन‌ के केंद्रीय अध्यक्ष सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने वेज बोर्ड पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर एनसीडब्लू से निकाला नहीं गया होता तो टाटा कर्मियों को भी वही वेज बोर्ड दिलाता जो कोल इंडिया ने दिया है। उन्होंने टाटा स्टील की खदानों को बंद कराने का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ते हुए कहा कि केंद्र सरकार निजी हाथों में खदानें दे रही हैं।

उन्होंने यूनियन की गुटबाजी पर कहा कि नौजवानों के भविष्य को देखते हुए इसे खत्म करें। उन्होंने कहा कि यूनियन एक परिवार है और परिवार में जो जीतेगा उसे हारने वाले का ख्याल रखना होगा। रिजनल सचिव संतोष महतो ने वेतन समझौता पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि अन्य लाभों के अलावा कर्मियों को मोबाइल अलाउंस देने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की ग ई है। टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संचालन भेलाटांड शाखा सचिव महमूद आलम कर रहे थे। धन्यवाद ज्ञापन सिजुआ शाखा अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया। यूनियन के रिजनल कार्यकारी अध्यक्ष एस एस जामा, भेलाटांड अध्यक्ष नयन चांद महतो, अनवर हुसैन, पूर्व सचिव जनक लाल, जामाडोबा वाशरी सचिव हीरणमय महतो, 6/7 पिट कोलियरी के पूर्व सचिव जिया अहमद, डिगवाडीह के पूर्व सचिव नकुल सिंह, बिमलेश चौबे, पुष्पा रजक, रामचंद्र पासवान, जितेश पाठक, उमा पासवान आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *