रक्तदान शिविर : शादी की सालगिरह पर केडिया दंपती ने किया रक्तदान
डीजेन्यूज गिरिडीह : कहा जाता है कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं। खासकर जीवन की खुशियों के पल में कोई रक्तदान करें तो इससे बड़ा कोई प्रेरक कृत्य नहीं हो सकता। केड़िया दंपती ने सदर अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया गया था । रविवार को मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा की तरफ से सदर हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर लगाया गया। यह रक्तदान शिविर देश में बढ़ती हुई ब्लड समस्याओं को रोकने तथा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से लगाया गया था। आयोजित शिविर में महिलाओं और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस क्रम में कुल 25 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।
प्रेरणा शाखा अध्यक्ष अर्चना केडिया ने अपनी शादी की सालगिरह के उपलक्ष में पति संदीप केडिया के साथ ब्लड डोनेशन किया। इनके साथ ही साथ में किरण झुनझुनवाला कविता राजगढ़िया प्रीति सिरोही बाला मनीषा छपरिया रितु आदि महिलाओं ने ब्लड डोनेशन किया। ब्लड डोनेशन कैंप को सफल बनाने में सदर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सोहेल अंसारी, रेड क्रॉस के चेयरमैन मदन लाल विश्कर्मा, उप सचिव संजय बुधौलिया, और उनकी पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शाखा के सदस्यों ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया
साथ ही ब्लड कन्वीनर खुशबू केडिया शाखा सचिव रिया अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूनम चिरानिया, पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया, सरिता मोदी, पिंकी खेतान, रीमा अग्रवाल नेहा, तुलसियान स्नेहा केडिया, आर्य भर्तियां, किरण झुनझुनवाला आभा जालान आदि मेंबर ने अपना बहुमूल्य समय दिया। साथ ही ब्लड डोनेशन करने वाले को बिस्किट, टॉफी, टी.शर्ट और मेडल देकर सम्मानित किया गया।