जनवितरण व्यवस्था को करें चुस्त दुरुस्त : केदार हाजरा

0
IMG-20240118-WA0051

जनवितरण व्यवस्था को करें चुस्त दुरुस्त : केदार हाजरा

ससमय डीलरोंं को करें राशन मुहैया 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सन 2024 में बैकलॉग नहीं चलेगा। पीडीएस जन वितरण प्रणाली व्यवस्था दुरुस्त होगा।उक्त बातें जमुआ में जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कही। वह यहां जमुआ प्रखंड मुख्यालय में जमुआ प्रखंड के जन वितरण प्रणाली व्यवस्था पर विशेष रूप से पीडीएस के डीलरों की समस्याओं से रूबरु हो रहे थे। उन्हें शिकायत मिली थी कि जमुआ प्रखंड में जन वितरण प्रणाली व्यवस्था चरमरा गई है। वह इसी मुद्दे को लेकर आज पीडीएस डीलरों से बातचीत कर रहे थे। वह यहां मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी , एजीएम, डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक, जिला संवेदक के प्रतिनिधि तथा जमुआ प्रखंड के डीलरों से उनकी समस्याओं से अवगत हुए। मौके पर उपस्थित बीडीओ, एजीएम एवं डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक, जिला संवेदक के प्रतिनिधि को सख्त हिदायत दी कि जन वितरण प्रणाली व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करें। समय पर डीलरों को राशन उपलब्ध कराएं। उन्होंने डीलरों को आश्वस्त किया कि वह उनके मुद्दे को लेकर जिला से लेकर रांची तक आपूर्ति महकमा के पदाधिकारी से बातचीत करेंगे। उनके समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने फिलहाल जिला आपूर्ति पदाधिकारी से इस समस्या के निदान के लिए बीडीओ और एजीएम को जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मिलकर इस समस्या का अविलंब निदान करने का निर्देश दिया। डीलरों ने विधायक से कहा कि उन्हें अब तक दिसम्बर माह का राशन नहीं मिला है। कुछ तकनीकी प्रॉब्लम है, जिसकी सीबीआई ही जांच कर सकती है। दूसरे विभाग से सही जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है। कुछ बड़ी गड़बड़िया पदाधिकारी के मौखिक आदेश पर हुआ है, जिसका खामियाजा जमुआ प्रखंड के डीलर भुगत रहे हैं। बरहाल जमुआ प्रखंड के डीलर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के आदेश और निर्देश की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *