टाल टैक्स के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ सड़क पर उतरे कतरासवासी

0

टाल टैक्स के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ सड़क पर उतरे कतरासवासी 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : वाहन पड़ाव के नाम पर अवैध राशि की वसूली के खिलाफ शुक्रवार को आमजन सड़क पर उतरे। अधिवक्ता गजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में लोगों ने  गुहीबाँध बस स्टैंड से रैली निकाली। रैली में शामिल लोग कतरास-राजगंज मुख्य सड़क का भ्रमण करते हुए सब्जी पट्टी पहुंचे। रैली में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, टोटो व टेंपों चालक के साथ साथ आम‌ नागरिक शामिल हुए। वे गुहीबांध, लिलोरी मंदिर पार्क, कतरास एल आईसी आफिस के पास तथा कतरास हटिया में टाल टैक्स के नाम पर अवैध वसूली बंद करने का नारा लगा रहे थे। अधिवक्ता ने कहा कि कतरास शहर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के कर्मशियल वाहनों से सड़क पर टैक्स के नाम पर वसूली की जा रही है, जबकि गुहीबांध बस स्टैंड के अंदर टोल टैक्स लेने का प्रविधान है। सड़क पर चलने वाले टोटो-टेंपों सहित अन्य वाहनों से प्रतिदिन पचास हजार रुपये अवैध रूप से वसूला जा रहा है। इसके लिए नगर प्रशासक जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि अविलंब ही इस पर रोक नहीं लगाया गया तो नगर प्रशासक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।  उन्होंने बस स्टैंड में शौचालय, पानी एवं अन्य मूलभूत सुविधा को चालू करने की मांग की। जेएमएम के रितिक सिंह, रौनक़ सिन्हा आजसु के ज़िला सांसद प्रतिनिधि रामाशंकर तिवारी, भाजपा के सूर्यदेव मिश्रा, आनंद यादव, निलेश सिंह आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *