हरियाणा के सहकारी बैंक से सात करोड़ लूट में कतरास का सोना व्यवसाई गिरफ्तार
हरियाणा के सहकारी बैंक से सात करोड़ लूट में कतरास का सोना व्यवसाई गिरफ्तार
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : वर्ष 2023 में हरियाणा के सहकारी बैंक में हुई लूट के मामले में हरियाणा पुलिस बुधवार को कतरास पहुंची। हरियाणा पुलिस कतरास पुलिस के सहयोग से कांको मोड़ के पास स्थित आभूषण दुकान के संचालक को उठाया। संचालक अजय कुमार भगत मोहल्ला के रहने वाला है। संचालक अजय के खिलाफ लूट के जेवरात खरीदने का आरोप है। पुलिस कतरास थाना में अजय से पूछताछ कर रही है। यह मामला हरियाणा के अंबाला सहकारी बैंक से सात करोड़ रुपये के
लूट मामले से जुड़ा हुआ है। हरियाणा के बालदेव नगर थाना की पुलिस कतरास आई थी। हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि 25 सितंबर 2023 को अंबाला में बलदेव नगर स्थित दी अंबाला केंद्रीय सहकारी बैंक (को-ऑपरेटिव बैंक) के आधा दर्जन से अधिक लॉकर तोड़कर ग्राहकों के जेवर, नगद सहित करीब सात करोड़ की संपत्ति लूट हुई थी। बैंक मेनेजर भुषण लाल गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। अनुसंधान के दौरान भागलपुर जिले के महेशपुर निवासी गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के दौरान उसने लूट के करीब 450 ग्राम सोना को कतरास इलाके के काको में संचालित श्रीलक्की ज्वेलर्स के संचालक अजय कुमार को करीब बारह लाख में बेचने की बात स्वीकारी। आरोपी गौतम के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर हरियाणा पुलिस कतरास पहुंची। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने अजय को हिरासत में लिया। इस बाबत अजय ने अपने को निर्दोष बताते हुए कहा कि मामले उसकी कोई संलिप्तता नही है।