कतरास-बाघमारा कोयलांचल में बंद असरदार
कतरास-बाघमारा कोयलांचल में बंद असरदार
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : 21 संगठनो द्वारा बुधवार को आहुत भारत बंद का कतरास व आसपास के इलाकों में व्यापक असर रहा। श्यामडीह मोड़, भटमुरना, नावागढ, हरिणा चौक, डूमरा राजा चौक, बाघमारा इन्दिरा चौक, लूतिपहाड़ी आदि क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से ही बंद समर्थक सडको पर उतर आए और आवागमन को बाधित कर दिया। झामुमो नेता रतिलाल टुडू के नेतृत्व में राजगंज-महेशपुर सड़क मार्ग को जाम कर दिया। कतरास में जिप प्रतिनिधि जितेश रजवार, पुष्पा रजक, मुखिया विनोद रजक, बाबूचंद दास, विजय रजक, जवाहर पासवान, मदन पासवान, योगेश रजवार आदि सड़क पर उतरे थे। इधर बंद के दौरान बाघमारा व बरोरा थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित हरिणा चौक को पूरी तरह जाम कर दिया। यहां बंद समर्थक और दुकानदार के बीच मारपीट होने की सूचना है। मारपीट की घटना के बाद समर्थको ने दूसरी बार सड़क जाम कर दिया। मौके पर कतरास, महुदा, मधुबन, धर्माबांध तथा भाटडीह पुलिस पहुंची और बंद समर्थको को समझा बुझाकर फिलहाल मामला शांत करवाया। शाम लगभग पौने चार बजे हरिणा चौक पर जाम समाप्त हुआ।