कस्तूरबा की बेटियों ने डीसी से मांगी शिक्षक, डीईओ को बहाली का निर्देश

0
IMG-20220822-WA0030

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जमुआ का निरीक्षण किया।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन ने बताया कि विद्यालय भवन ठीक से नहीं बना है, उसमें कुछ कमियां है। उपायुक्त के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया इस संबंध में कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को पत्र दिया जाए एवं इन सारी कमियों से अवगत कराया जाए।
साथ ही उपायुक्त के द्वारा वार्डन को निर्देश दिया गया कि विद्यालय के रख-रखाव मे सुधार लाया जाए l उपायुक्त, विद्यालय के छात्राओं से मिले एवं उनसे जानकारी ली की किस प्रकार की शिक्षा मिल रही हैं तथा उन्हें और किस चीज की आवश्यकता है।
छात्राओं ने बताया की विद्यालय में गणित शिक्षक एवं पीटी टीचर नहीं है। दोनों टीचरों की आवश्यकता है। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि रिक्ति के विरुद्ध बहाली हेतु आवश्यक कार्रवाई के साथ-साथ अंशकालिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था की जाए, ताकि छात्राओं को शिक्षा में लाभ प्राप्त हो सके l
छात्राओं के द्वारा उपायुक्त से खेल सामग्री की मांग की गई। उपायुक्त के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को खेल सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया एवं अविलंब छात्राओं को कैरम बोर्ड एवं शतरंज उपलब्ध कराया गया।
विद्यालय के बैंड पार्टी के छात्राओं के द्वारा बैंड में प्रयोग हेतु नए सामग्रियों की मांग की। उपायुक्त के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि छात्राओं को उपरोक्त सामग्री उपलब्ध कराया जाए।
छात्राओं ने उपायुक्त को बताया कि भवन के पीछे जमीन को अगर समतल करा दिया जाए तो उस जगह का प्रयोग खेल के मैदान के रूप में किया जा सकता है। उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया की प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी के द्वारा उक्त कार्य को जल्द कराया जाए। छात्राओं के द्वारा पेयजल हेतु डीप बोरिंग करवाने की अनुरोध किया गया। उपायुक्त के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल को निर्देश दिया गया। विद्यालय के छात्राओं के द्वारा करमा पर्व में उपायुक्त को आमंत्रित किया गया। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि वे उनके कार्यक्रम में आएंगे।
उपायुक्त के द्वारा सभी छात्राओं से कहा गया कि वह विद्यालय में पढ़ाई के साथ -साथ खेल में भी भाग लिया करें ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
इस अवसर पर विधायक जमुआ केदार हाजरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एडीपीओ शिक्षा विजय कुमार तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *