करमी कुमारी टुडू को ऑन द स्पॉट मिला जॉब कार्ड

0
IMG-20231202-WA0009

करमी कुमारी टुडू को ऑन द स्पॉट मिला जॉब कार्ड

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत में शनिवार को आयोजित सरकार आपके द्वार शिविर में करमी कुमारी टुडू को ऑन द स्पॉट मनरेगा जॉब कार्ड मिला। बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, निदेशक एनईपी इंदु रानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, प्रखंड प्रमुख आरती देवी, मुखिया कमली हांसदा ने जाब कार्ड सौंपा। जॉब कार्ड मिलने के बाद करमी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि इससे आय बढ़ेगी और कई आवश्यक काम पूरे होंगे। शिविर में करमी कुमारी के साथ संगीता कुमारी, शिव शंकर टुडू, बिजली टुडू, सीता मनी देवी, हिमानी देवी, सागर हाड़ी सहित 10 महिलाओं को मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *