गोविंदपुर में सड़क हादसे में कपुरिया के युवक की मौत, दो जख्मी
गोविंदपुर में सड़क हादसे में कपुरिया के युवक की मौत, दो जख्मी
डीजे न्यूज, धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एन एच 19 जीटी रोड पर शनिवार सुबह बाइक कंटेनर के नीचे आ गया। घटना में बाइक चालक लक्ष्मण साव (46 वर्ष), उसकी मां पार्वती देवी तथा बहन चिंता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो ग ए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को एस एन एम एमसीएच धनबाद ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने लक्ष्मण को मृत घोषित कर दिया। जबकि पार्वती व चिंता इलाजरत हैं। बाइक सवार तीनों कपुरिया ओपी क्षेत्र के बांसकपुरिया का रहने वाले हैं। घटना के बाद चालक कंटेनर को घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग निकला। इधर मृत लक्ष्मण के भाई रामप्रसाद साव की लिखित शिकायत के आधार पर गोविंदपुर पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। शिकायत में कहा है कि तीनों बाइक से जंडिस का इलाज कराने गोविंदपुर जा रहे थे। गोविंदपुर में निर्मला अस्पताल के पास कट पार करने के क्रम में कंटेनर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।