कपिलो मुखिया ने बच्चों के बीच बांटे स्वेटर
कपिलो मुखिया ने बच्चों के बीच बांटे स्वेटर
बाल विवाह रोकथाम की दिलाई शपथ
डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : बिरनी प्रखंड क्षेत्र में ठंड बढ़ते ही राज्य सरकार ने बाल विकास परियोजना के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वेटर उपलब्ध करा दिए हैं। इसी क्रम में बुधवार को बिरनी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र चानो–01 और आंगनबाड़ी केंद्र पंदनाकला में स्थानीय वार्ड सदस्य और कपिलो मुखिया मुकेश यादव ने सेविका-सहायिका और बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों को स्वेटर वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य ठंड से बचाव सुनिश्चित करना है ताकि बच्चों को ठंड में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस मौके पर उपस्थित अभिभावकों को बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ भी दिलाई गई। शपथ में ‘घर-घर में शिक्षा का दीप जलाना है, बाल विवाह बंद कराना है’ का संकल्प लिया गया। मुखिया मुकेश यादव ने इस अवसर पर बच्चों और अभिभावकों को बाल विकास और शिक्षा के महत्व पर जागरूक किया और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ मिलकर काम करने का आह्वान किया।