कनकनी आउटसोर्सिंग कंपनी ने काम बंद किया

0
IMG-20220512-WA0010

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : कनकनी में संचालित हिलटाप राइज आउटसोर्सिंग कंपनी ने काम बंद कर दिया।गुरुवार के दोपहर एक बजे कंपनी प्रबंधन द्वारा काम बंद किया गया। कंपनी प्रबंधन ने यह कदम असामाजिक तत्वों द्वारा तेतुलमुडी में संचालित हिलटाप आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत कर्मियों के साथ मारपीट किए जाने के बाद उठाया है। कहा जा रहा है कि कंपनी में कार्यरत कर्मियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था नहीं दिए जाने पर काम करने से इंकार कर दिया गया है। इधर कोलियरी अधिकारी संतोष चौधरी ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा बिना किसी लिखित सूचना के काम बंद किया गया है। काम बंद क्यों किया गया, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारियों से क्यों काम बंद किया गया है, इस संदर्भ में जानकारी मांगी गई है। यहां पर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। कंपनी द्वारा बंद करने का उचित कारण नहीं बताया गया तो एनआईटी एक्ट के तहत कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इधर आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम अंजय सिंह ने बताया कि बाहरी व्यक्तिय कोयला उठा कर ले जाने के लिए माइंस में घुस जाते हैं। कोयले का उत्पादन के लिए माइंस के अंदर भारी वाहनों का परिचालन होता रहता है। कोयला चुनने में लगे लोगों के दब जाने का खतरा बना रहता है। कर्मियों के द्वारा जब इसका विरोध किया जाता है तब कर्मियों के साथ मारपीट कर दी जाती है। इस हालत में कोयले का उत्पादन करना काफी दुश्वार हो गया है। बीसीसीएल प्रबंधन से सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की गई है। सुरक्षा मिलने के बाद काम चालू कर दिया जाएगा। कहा कि बीसीसीएल से सुरक्षा व्यवस्था करने की लिखित मांग की गई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *