कल्पना ने बीटेक के साथ की एमबीए की पढ़ाई तो दिलीप वर्मा हैं इंटर पास

0

कल्पना ने बीटेक के साथ की एमबीए की पढ़ाई तो दिलीप वर्मा हैं इंटर पास

जानिए गांडेय विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की क्या है शैक्षणिक योग्यता

 उदभव भदानी निशु, गिरिडीह : झारखंड में आम लोकसभा चुनाव के साथ-साथ गांडेय विधानसभा उपचुनाव भी हो रहा है। झामुमो के डॉ सरफराज अहमद के त्यागपत्र देने से खाली हुई इस सीट पर चुनाव हो रहा है। गांडेय उपचुनाव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन के द्वारा नामांकन कराने व भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री सह वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी का गृह जिला में गांडेय आने से गांडेय उपचुनाव हाई-प्रोफाइल बन गया है। चलिए जानते है गांडेय में कौन-कौन उम्मीदवार है और उनकी शैक्षणिक योग्यता क्या है।

गांडेय उपचुनाव में 11 लोगो ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

जिसमे 

भाजपा से दिलीप कुमार वर्मा हैं जो इंटर पास हैं। ये वर्ष 1991 में गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह से इंटर पास किए हैं। इनकी आय का श्रोत व्यवसाय है।

झामुमो से कल्पना सोरेन हैं जो एमबीए के साथ-साथ बी-टेक की हुई हैं। इनकी आय का श्रोत व्यवसाय है। ये सोना सोभरन मेमोरियल सोसाइटी की अध्यक्ष व सोहराय लाइव स्टॉक प्रा लि के निदेशक भी हैं।

वहीं निर्दलीय प्रत्याशी में मो कौशर आजाद हैं, जो पीजी किये हुए हैं। इनकी आय कृषि पर आधारित है। निर्दलीय उम्मीदवार गुलाब प्रसाद वर्मा हैं जो मैट्रिक पास है। ये भी कृषि कार्य करते हैं। आजसू से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अर्जुन बैठा हैं जो नन-मैट्रिक हैं और यह व्यवसाय करते हैं।

निर्दलीय उम्मीदवार शहादत अंसारी हैं जो सिर्फ साक्षर हैं और यह दर्जी का कार्य कर जीविकोपार्जन करते हैं।

राष्ट्रीय समता दल से ताहिर अंसारी चुनाव मैदान मे हैं। वह सिर्फ आठवीं पास हैं और मनरेगा में मजदूरी करते हैं।

निर्दलीय प्रत्याशी मो सईद आलम हैं जो सहारनपुर से मौलवी की डिग्री लिए हुए हैं। यह समाजसेवी हैं और इनकी पत्नी जिला परिषद की सदस्य हैं।

ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से इंतखाब अंसारी जो स्नातक रांची विश्वविद्यालय से किए हैं। यह भी व्यवसाय करते हैं।

निर्दलीय उम्मीदवार में जिला परिषद सदस्य मो शबीर अंसारी हैं जो नन-मैट्रिक हैं।

किसान जनता पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार अवधेश सिंह हैं। ये अधिवक्ता हैं। उन्होंने विधि स्नातक किया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *