कल्पना सोरेन-सुदिव्य सोनू ने दिलाई जलसहियों को मानदेय 

0
IMG-20240926-WA0146

कल्पना सोरेन-सुदिव्य सोनू ने दिलाई जलसहियों को मानदेय 

विधायक को सम्मानित कर सरकार को दिया धन्यवाद 

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : जलसहियों का दो हजार रुपये मासिक मानदेय दुबारा लागू होने पर पीरटांड़ प्रखंड की जलसहियों ने एकजुट होकर पीरटांड़ स्थित नीलम मैरेज हॉल में समारोह आयोजित कर सरकार को धन्यवाद दिया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोने मौजूद थे।

जलसहिया को मानदेय दिलाने में गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन एवं गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने अग्रणी भूमिका निभाई थी। दोनों ने मुख्यमंत्री आवास पर जलसहिया संघ के प्रतिनिधियों की सरकार से सफल वार्ता कराई थी। आज पीरटांड प्रखंड की सभी जलसहिया बहनों ने एकजुट होकर इन दोनों विधायकों का आभार प्रकट किया। बदले में इन दोनों का हर कदम पर साथ देने का वादा किया। जलसहिया बहनों ने कहा कि निश्चित रूप से हम सभी आपके साथ हैं और हम सब ये कामना करते हैं कि आप दोबारा विधायक बनें ताकि आने वाले समय में हमारी अन्य मांगे भी आपके माध्यम से प्राप्त हो सके। विधायक सुदिव्य सोनू ने जलसहियों से वादा किया कि निश्चित तौर पर हम आपकी अन्य जायज मांगों के लिये आवाज उठाएंगे। इस कार्यक्रम में जलसहिया संघ की जिलाध्यक्ष दिव्या देवी, जिला मंत्री सरिता देवी, जिला कोषाध्यक्ष सितारा परवीन, बगोदर प्रखण्ड की जलसहिया नेता सरिता देवी, पार्वती देवी एवं उनके अन्य सहयोगीयों ने अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीरटांड़ प्रखंड से रामेश्वर राय, भाग्यवती देवी, गुड़िया देवी, रीता देवी, यशोदा देवी, रेखा देवी, आशा देवी एवं अन्य जलसहियों का सराहनीय योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *