ओपनकास्ट माइंस को चालू करने की अड़चनों को करें दूर : कल्पना सोरेन
ओपनकास्ट माइंस को चालू करने की अड़चनों को करें दूर : कल्पना सोरेन
उच्चस्तरीय बैठक में सीसीएल, वन और माइनिंग विभाग को दिए निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गांडेय की विधायक व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने सीसीएल की ओपेनकास्ट परियोजना को चालू करने में जो भी दिक्कतें हैं, उसे दूर करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही कहा है कि राज्य सरकार इसमें विधि सम्मत जो भी सहयोग होगा करेगी। कबरीबाद माइंस के संचालन में हो रही दिक्कतों को भी दूर करने की बात कहीं। कल्पना सोरेन ने यह बातें रविवार को यहां न्यू सर्किट हाउस में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में कहीं।
इस बैठक में राज्यसभा सदस्य डा. सरफराज अहमद एवं गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू एवं उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में मौजूद सीसीएल, वन एवं पर्यावरण विभाग तथा माइनिंग विभाग के अधिकारी मौजूद थे।