गांडेय से कल्पना ने किया नामांकन, मुख्यमंत्री व चार मंत्री भी थे मौजूद

0
IMG-20240429-WA0037

गांडेय से कल्पना ने किया नामांकन, मुख्यमंत्री व चार मंत्री भी थे मौजूद

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गांडेय विधानसभा उपचुनाव को ले सोमवार को झामुमो उम्मीदवार के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने एआरओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कॉंग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बसंत सोरेन, राजद नेता सह मंत्री सत्यानंद भोगता, मंत्री मिथिलेश ठाकुर शामिल रहे। नामांकन दाखिल करने से पूर्व उत्सव उपवन से निकलते ही झामुमो समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मौके पर झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, मंत्री मिथलेश ठाकुर, विधायक सह कोडरमा से आईएनडीआईए प्रत्याशी विनाद सिंह समेत कई लोग शामिल थे। बताते चलें कि कल्पना मुर्मू सोरेन के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन हवाई मार्ग से गिरिडीह पहुँचे थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *