रामचरित मानस महायज्ञ को लेकर सिजुआ में निकली कलश यात्रा

0

रामचरित मानस महायज्ञ को लेकर सिजुआ में निकली कलश यात्रा 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : नर्मदेश्वर महादेव मंदिर भेलाटांड के परिसर में आयोजित रामचरित मानस महायज्ञ के निमित सोमवार को कलश यात्रा निकाली ग ई। सर पर कलश लिए 251 महिला व कन्याएं भेलाटांड, कपुरिया, रूदी, ओलीडीह होते हुए बारकी स्थित दामोदर नदी के तट पर पहुंची। यहां आचार्य रवींद्र नाथ शास्त्री, उप आचार्य बालमुकुंद पांडेय, अशोक उपाध्याय व उमा पंडित ने वेद मंत्रोच्चारण के बीच कलशों में जलभरण करवाया। जल लेकर श्रद्धालु वापस उसी रास्ते से मंदिर परिसर पहुंचे। बैंड बाजा के साथ निकली इस कलश यात्रा के दौरान जयकारे लगाते श्रद्धालु नाचते झूमते चल रहे थे। 11 दिनों तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान से माहौल भक्तिमय हो उठा है। मंगलवार को ब्राह्मण वरण, अग्नि मंथन, मंडप प्रवेश के साथ पूजन प्रारंभ होगी। प्रतिदिन रात को श्रद्धालु प्रवचन का रसपान करेंगे। यजमान लखन गुप्ता सपत्नीक थे। कलश यात्रा में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो, निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र महतो, जिप प्रतिनिधि जितेश रजवार, विधायक प्रतिनिधि सोनू श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि सचिन महतो के अलावा यज्ञ कमेटी के हीरा प्रसाद श्रीवास्तव, राजू सिंह, दुर्गाचरण मरांडी, रवि मोदक, कृष्णा मंडल, गौतम सिंह, वीर बहादुर, विष्णु चौहान आदि शामिल हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *