हरि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मायरा नावाटांड़ में निकली कलश यात्रा

0
IMG-20240308-WA0009

हरि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मायरा नावाटांड़ में निकली कलश यात्रा

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : 

महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के मैरानवाटांड़ गांव में नवनिर्मित हरि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सत्संग समिति की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बराकर नदी के कांसजोर से 108 कन्याओं द्वारा पवित्र जल कलश में लेकर लगभग तीन किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए गाजे बाजे के साथ भगवान भोलेनाथ के जयकारों करते हुए मैरानवाटांड़ गांव पहुंचे। वहां विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद भण्डारे का भी आयोजन किया गया था। आयोजन में मुख्य रूप से निशिंत दां, आतश रक्षित, पखमा मोदक, गणेश दां, पूरण दां, सिताराम दां, दुलाल दां, छुटू दां, सम्पत दां, मेघनाद दां, कन्हाई दे, लखन दां, बहादुर साहनी सहित गांव के सोलह आना का सहयोग रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *