हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को भेलाटांड में निकली कलश यात्रा

0
IMG-20240120-WA0009

हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को भेलाटांड में निकली कलश यात्रा 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : भेलाटांड बस्ती में श्रीराम दूत हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित शनिवार को कलश यात्रा निकाली ग ई। 108 महिला व कन्याएं सिर पर कलश लेकर भेलाटांड, बांसकपुरिया, कपुरिया, ओलीडीह होते हुए बारकी स्थित दामोदर नदी के तट पर पहुंचे। यहां आचार्य राजेश पांडेय व श्रृष्टिधर पांडेय ने वेद मंत्रोच्चार के बीच जलभरण करवाया। श्रद्धालु वापस उसी मार्ग से मंदिर पहुंचे। बैंड बाजे के साथ निकली यात्रा में बच्चे हाथों में निशान लिए चल रहे थे। इस दौरान जय श्रीराम के जयघोष से इलाका गुंजायमान हो उठा। तीन दिनी अनुष्ठान के दूसरे दिन रविवार को कीर्तन व नगर भ्रमण तथा सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा होगी। यात्रा में विधायक ढुलू महतो, निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र महतो, सुमित महतो, सोनू श्रीवास्तव, दीपक महतो, अनिल महतो, उमेश महतो, कपिल महतो, कृष्णा मंडल, दुर्गाचरण मरांडी आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *