सड़क किनारे का हिस्सा छोड़कर होगी कदमा आहरा की घेराबंदी : जिला कृषि पदाधिकारी
सड़क किनारे का हिस्सा छोड़कर होगी कदमा आहरा की घेराबंदी : जिला कृषि पदाधिकारी
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी मुख्यालय स्थित 25 एकड़ में फैले कृषि विभाग के बीज उत्पादन केंद्र के अंतर्गत कदमा आहरा का सुनीता फाउंडेशन नामक स्वयंसेवी संस्था द्वारा की जा रही घेराबंदी का जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम ने मंगलवार को निरीक्षण किया। ग्रामीण इस घेराबंदी का जोरदार विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर ही जिला कृषि पदाधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे थे। जिला कृषि पदाधिकारी शिवकुमार राम ने टुंडी पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि स्थानीय ग्रामीणों के हित में सड़क किनारे का अगला हिस्सा छोड़ कर घेराबंदी होगी। इसके अतिरिक्त कुछ ग्रामीणों के द्वारा रास्ता को लेकर शिकायत की गई थी। जिसके लिए भी जिला कृषि पदाधिकारी ने जन हित को ध्यान में रखते हुए काम करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकारी एजेंसी सुनीता फाउंडेशन के लोगों के स्वेच्छाचारी रवैया अपनाने एवं विभाग को बिना सूचना दिए कार्य करने के लिए जमकर फटकार लगाई। इस अवसर पर मुख्य रूप से कनीय पौध संरक्षक डॉक्टर अभिषेक मिश्रा, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक निर्मल पांडेय आदि उपस्थित थे।