बिरनी यौन शोषण की घटना को जस्ट टू रायट्स फॉर चिल्ड्रेन ने लिया संज्ञान
बिरनी यौन शोषण की घटना को जस्ट टू रायट्स फॉर चिल्ड्रेन ने लिया संज्ञान
पोक्सो पीड़िता को तत्काल राहत के लिए मिले मुवावजा राशि : सुरेश शक्ति
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 वर्षीय दलित नाबालिग के साथ हुई यौन शोषण की घटना पर बच्चों के अधिकार को लेकर कार्य कर राष्ट्रीय स्तर के संगठन जस्ट टू राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी स्थानीय संस्था बनवासी विकास आश्रम गिरिडीह ने गंभीरता से लिया है। घटना 16 दिसंबर की है। शुक्रवार को संगठन से जुड़े जिला समन्वक उत्तम कुमार, समुदाय कर्मी भागीरथी देवी ने घटना स्थल का दौरा किया और मामले की तहकीकात की।
इस दौरान पीड़िता के परिजनों से मिलकर बालिका को न्याय दिलाने में मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान संगठन के तरफ से बिरनी थाना में आवेदन देकर आरोपी पर कठोर कार्रवाई करने हेतु आग्रह किया गया।
बनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज को कलंकित करती है। इससे एक बालिका के सम्मानजनक जिंदगी जीने के अधिकार का हनन होता है। शक्ति ने पुलिस महकमा तथा सिस्टम से मामले की जांच के दौरान बालिका को ह्रास न करने का अनुरोध किया है। बार -बार जांच के नाम पर पीड़िता को थाना बुलाना भी मानवीय दृष्टिकोण से सही नहीं है। आज भी पीड़िता और उनके परिजन को बिरनी थाना बुलाया गया था। समाज के सभी स्टेक होल्डर को पीड़ित बालिका के साथ खडे होने की जरुरत है ताकि पीड़िता घटना को भूलकर पुनः सामान्य तरीके से सम्मानजनक जीवन जी सके और उसकी शिक्षा भी बाधित न होने पाए। शक्ति ने जिला प्रशासन तत्काल मुवावजा राशि भुगतान की मांग किया है।
घटना के बाद पीड़िता ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर 17 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कांड संख्या 220/2024 के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता का 164 का बयान दर्ज कर लिया गया है और उसका मेडिकल परीक्षण भी पूरा हो चुका है। साथ ही, उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।
प्रशासन और पुलिस द्वारा जल्द से जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
विदित हो कि बनवासी विकास आश्रम जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन (जेआरसी) अलायंस, का सहयोगी पार्टनर के रूप में गिरीडीह में काम कर रहा है। जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन (जेआरसी) अलायंस भारत के सामाजिक संगठनों का राष्ट्रव्यापी नेटवर्क है जो भारत के संविधान और कानूनों के अनुसार बाल संरक्षण और बच्चों के खिलाफ अपराध और हिंसा की रोकथाम के लिए काम कर रहा है। 216 से अधिक एनजीओ पार्टनर्स के साथ, जेआरसी 416 से अधिक जिलों में और पूरे भारत में बाल अधिकार क़े हनन जैसे बाल यौन शोषण, बाल तस्करी, बाल विवाह क़े घटनाओं से बचाव, जागरूकता व विधिक सहायता पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।