जेएसएलपीएस बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण देकर बनाएगा स्वावलंबी
जेएसएलपीएस बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण देकर बनाएगा स्वावलंबी
डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तत्वावधान में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय गोविंदपुर के प्रखंड सभागार में एकदिवसीय दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें युवक-युवतियों के साथ-साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, बीस सूत्री अध्यक्ष, उप प्रमुख एवं पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह ने किया।
शिविर को संबोधित करते हुए जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक डॉ रमेश कुमार मंडल ने कहा कि इस योजना का खास उद्देश बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर वह स्वावलंबी बनाना है। वैसे बेरोजगार युवक जो अपनी शिक्षा को पूरा कर लिए हैं एवं किसी भी प्रकार का रोजगार नहीं कर रहे हैं उन्हें रोजगार मुहैया कराना इसका उद्देश्य है।
वहीं जेएसएलपीएस के जिला समन्वयक आसिफ इकबाल ने कहा कि विभिन्न प्रशिक्षण के माध्यम से एसएमओ, नर्सिंग, इलेक्ट्रीशियन, होटल मैनेजमेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर, लोजिस्टिक्स के विभिन्न जॉब रोल का प्रतिष्ठित संस्थानों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जाता है। इसके बाद उन्हें देश के विभिन्न शहरों में रोजगार मुहैया कराया जाता है।
जेएसएलपीएस के प्रखंड परियोजना पदाधिकारी नवीन कुमार ने इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के अजय मंडल, इमरान, राकेश कुमार, इतलाल महतो, दीपक कुमार, प्रतिमा देवी, महेंद्र कुमार, रोशन आरा एवं अन्य कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही।