जेएसएलपीएस ने चलाया नशा मुक्ति अभियान

0
IMG-20240619-WA0081

जेएसएलपीएस ने चलाया नशा मुक्ति अभियान

डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड सरकार द्वारा आहुत ‘नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) ने बुधवार को दस प्रखंडों में नशा मुक्ति अभियान चलाया। इस दौरान आजीविका सखी मंडल की सदस्यों ने जगह-जगह प्रचार प्रसार किया और लोगों को शराब के सेवन, धुम्रपान से बचने की सलाह दी। उन्होंने नशा छोड़ो-परिवार बचाओ, नशा छोड़ें-जीवन अपनाएं जैसे नारों के साथ रैली निकाली। कई जगहों पर लोगों को नशे की ओर आकर्षित नहीं होने की शपथ दिलाई। साथ ही लोगों को समझाया गया कि नशे की लत उनकी जिंदगी के साथ उनके पूरे परिवार को बर्बाद कर सकती है। जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश रंजन ने धनबाद सदर प्रखंड में सखी मंडल की सदस्यों के साथ जागरुकता अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने लोगों को बताया कि नशा समाज के लिए एक भयावह चिंता का विषय है। यह न केवल एक व्यक्ति को बल्कि उसके परिवार को समस्याओं में डाल सकता है। हम सब को मिलकर इस समस्या से उबरना है और नशे के कारण भटके हुए लोगों को सही राह पर लाना है। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 112 की जानकारी दी। अभियान के दौरान जिला प्रबंधक राजीव पांडेय एवं प्रवीण कुमार व अन्य कर्मी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *