पत्रकार एकादश ने आयोजन समिति को हराया 

0
IMG-20241223-WA0007

पत्रकार एकादश ने आयोजन समिति को हराया 

डीजे न्यूज, कतरास,धनबाद  :  टाइगर क्लब के तत्वावधान में पोलो ग्राउंड बाघमारा में चल रहे टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को पत्रकार एकादश बनाम आयोजन समिति एकादश के बीच मैच खेला गया।  इस रोमांचक मैच में पत्रकार एकादश की टीम ने दो रनों से आयोजन समिति को पराजित कर दिया। सामाजिक संस्था संपूर्ण जनजागृति ऑर्गनाइजेशन की ओर से दोनों टीम के खिलाड़ियों को मेडल व कप देकर सम्मानित किया गया। पत्रकार एकादश के कप्तान पिंटू शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मो कलाम व भोला झा के तूफानी बल्लेबाजी के चलते पत्रकार एकादश ने निर्धारित 12 ओवर में 180 रन बनाने में कामयाब रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम के कप्तान संजय यादव व कंचन सिंह ने भी शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। पत्रकार एकादश की ओर से भोला झा, मो कलाम व पिंटू शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन- तीन विकेट लिए। पुरस्कार वितरण से पहले पत्रकार हिमांशू जमुआर के बड़े भाई बबलू जमुआर के निधन पर दो मिनट का मौन रख आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को वरीय पत्रकार रंजीत सिंह, बिनोद रजक, निकेश पांडेय, सत्येंद्र कुमार तिवारी, संजय गुप्ता, बसंत भारती, एसबीआई सीएचपी के संदीप शर्मा, संस्था के सत्यजीत सोनू, प्रेम कुमार, आयोजन समिति के सत्यनारायण पांडेय, कंचन सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। फाइनल मुकाबला 26 दिसंबर को खेला जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *