13 से पारसनाथ में रुकेगी जोधपुर, बीकानेर व पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

0
images (18)

डीजे न्यूज डेस्क, गिरिडीह : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी। खासकर मधुबन आने वाले जैन तीर्थयात्रियों के लिए। रेलवे ने कोरोना काल में पारसनाथ समेत कई स्टेशनों से हटाए गए ट्रेनों के ठहराव के आदेश वापस ले लिए हैं। 13 अप्रैल से हावड़ा-जोधपुर और हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस पारसनाथ स्टेशन पर रुकने लगेगी। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव पहले की तरह चंद्रपुरा, पारसनाथ और हजारीबाग रोड स्टेशन पर शुरू हो जाएगा। ट्रेनों के ठहराव न होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रेलवे ने ठहराव शुरू करने का आदेश दे दिया है। सोमवार को रेलवे बोर्ड ने ठहराव संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है।

इन ट्रेनों का होगा ठहराव

 

– 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 13 अप्रैल से पारसनाथ में अलसुबह 4:03 से 4:05 तक रुकेगी।

– 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस 14 अप्रैल से पारसनाथ में अलसुबह 4:03 से 4:05 तक रुकेगी।

– 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 14 अप्रैल से रात 11:17 से 11:19 तक पारसनाथ में रुकेगी।

– 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस 13 अप्रैल से रात 11:17 से 11:19 तक पारसनाथ में रुकेगी।

– 13 अप्रैल से 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चंद्रपुरा में सुबह 10:26 से 10:28 तक, पारसनाथ में दिन 11:09 से 11:11 तक व हजारीबाग रोड में दिन 11:30 से 11:32 तक रुकेगी।

– 13 अप्रैल से 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस हजारीबाग रोड में दोपहर 2:32 से 2:34 तक, पारसनाथ स्टेशन में दोपहर 2:56 से 2:58 तक व चंद्रपुरा में शाम 3:48 से 3:50 तक रुकेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *