10 अगस्त के बाद भी लिए जाएंगे जेएम एम एसवाई का आवेदन

0
IMG-20240630-WA0016

10 अगस्त के बाद भी लिए जाएंगे जेएम एम एसवाई का आवेदन 

डीजे न्यूज, धनबाद: झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से लाभुकों को जोड़ने के लिए शनिवार को विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाया। यह शिविर 10 अगस्त तक लगेगा। योजना के बाबत महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी ग ई है।

==आवेदन पत्र की फोटोकॉपी:- मूल आवेदन पत्र की आवश्यकता नहीं है। स्पष्ट और पठनीय जेरोक्स ब्लैक एंड व्हाइट फोटोकॉपी स्वीकार की जाएगी।

==राशन कार्ड और पात्रता:-एक राशन कार्ड पर 21 से 50 वर्ष की सभी महिलाएँ योजना के लिए पात्र हैं।

==बिचौलियों से सावधानी:-कोई भी व्यक्ति जो आवेदन प्रक्रिया में मदद के नाम पर पैसे माँगे, उससे सावधान रहें। ऐसे व्यक्तियों की जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें।

==निःशुल्क प्रक्रिया: आवेदन से लेकर योजना के लाभ तक, सभी कुछ निःशुल्क/मुफ़्त है। किसी भी चरण में किसी को कोई पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।

==आवेदन की तिथि: 10 तारीख के बाद भी आवेदन स्वीकार किए जाएँगे। नज़दीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *