तेतुलमुड़ी डंप के मजदूरों की लड़ाई लड़ेगी झामुमो

0
IMG-20240412-WA0067

तेतुलमुड़ी डंप के मजदूरों की लड़ाई लड़ेगी झामुमो 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : बीसीसीएल के मोदीडीह कोलियरी अंर्तगत तेतुलमुड़ी कोल डंप के असंगठित मजदूरों की हक-अधिकार की लड़ाई झारखंड मुक्ति मोर्चा लड़ेगी। इसकी घोषणा शुक्रवार को कतरास क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रखंड अध्यक्ष अजमुल अंसारी व पूर्व अध्यक्ष रतिलाल टुडू ने संयुक्त रूप से की। नेताद्वय ने कहा कि असंगठित मजदूरों को नियमित रूप से कोल डंप में ट्रकों‌ में कोयला लदाई का काम दिलाने के लिए संयुक्त मोर्चा के समानांतर कमेटी गठित की जाएगी। दस दिनों के अंदर न ई कमेटी की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा की अगुवाई में मजदूरों को न तो रोजगार मिल रहा है और न मजदूरी। बीते एक माह पूर्व एटक समर्थक और संयुक्त मोर्चा समर्थकों के बीच गोली व बमबाजी की घटना हुई थी। तभी से कोल डंप में कोयला लदाई का काम बंद है। परिणामस्वरूप मजदूरों के समक्ष अपने-अपने परिजनों के लिए रोजी-रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो गया है। झामुमो के नेतृत्व में गठित कमेटी के माध्यम से नई प्रणाली के तहत मजदूरी दी जाएगी। मजदूरों के सम्मान और अधिकार को देखते हुए सारे निर्णय उनके हित में लिए जाएंगे। मौके पर मुखिया अर्जुन भुइयां , संजय रजवार, मुकेश कुमार गुप्ता, विष्णु महतो, दिनेश पासवान, ऋतिक सिंह, अनिल उरांव, सोनू कुमार सहित असंगठित मजदूर मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *