1932 का खतियान और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण पारित होने पर झामुमो ने निकाला जुलूस

0
IMG-20220915-WA0003

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : झारखण्ड सरकार ने स्थानीयता का आधार 1932 का खतियान और ओबीसी को 27% आरक्षण का प्रस्ताव कैबिनेट से पास कर दिया है। इस खुशी में टुंडी की खतियानी जनता ने टुंडी के विधायक सह विधानसभा के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाल कर झारखंड सरकार को बधाई दी है। मालूम हो कि झारखण्ड की जनता वर्षों से इस मांग को लेकर आंदोलित रही है। उनके अरमानों को हेमंत सरकार ने पंख दे दिया है।जुलूस में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के साथ झामुमो नेता पवन महतो, प्रमुख मालती मरांडी, टुंडी जेएमएम अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, कामेश्वर सिंह, छोटू अंसारी,अनवर अंसारी,संतु किस्कू,इंदरलाल बाकी, श्रवण टुडू गुड्डू सिंह, बबलू सिंह समेत सैकड़ो जेएमएम कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *