ईडी एवं सीबीआई के खिलाफ झामुमो ने टुंडी में निकाली हथियारबंद रैली

0
IMG-20240213-WA0176

मोदी-शाह का एकमात्र एजेंडा-भाजपा में शामिल हो या फिर जेल जाओ : मथुरा

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद के नेतृत्व में ईडी एवं सीबीआई के खिलाफ मंगलवार को टुंडी में झामुमो कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली। इसमें सैकड़ो झामुमो समर्थक अपने परंपरागत हथियार लेकर एवं गाजे बाजे के साथ टुंडी भूरसाबाक से एक जुलूस के शक्ल में टुंडी बाजार होते हुए शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज तक पहुंचे। जहां रैली एक सभा तब्दील हो गई। जुलूस के दौरान झामुमो कार्यकर्ता काफी आक्रोशित थे। वे जेल का ताला टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा, ईडी,सीबीआई मुर्दाबाद, ईडी- सीबीआई होश में आओ आदि नारे लगा रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार गैर भाजपा शासित राज्यों के सरकारों को तोड़ने में लगी हुई है। मोदी एवं शाह का एजेंडा है चाहे बीजेपी में शामिल हो जाओ वरना जेल जाना पड़ेगा। हेमंत ने उनके प्रस्ताव को ठुकराया। इस कारण उन्हें आज जेल जाना पड़ा। भाजपा ईडी और सीबीआई को अपने अस्त्र के रूप में इस्तेमाल कर रही है। झामुमो उनकी इस भभकी से डरने वाला नहीं है। भाजपा ने हेमंत के जेल जाने के बाद विधायकों को तोड़ने का भी भरपूर प्रयास किया परंतु इंडिया गठबंधन एकजुट होकर चंपई सोरेन को बहुतमत देकर सरकार बनाया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *