रमेश टुडू के नेतृत्व में झामुमो समर्थकों ने टुंडी में किया सड़क जाम

0
IMG-20240821-WA0045

रमेश टुडू के नेतृत्व में झामुमो समर्थकों ने टुंडी में किया सड़क जाम

झामुमो के सड़क पर उतरने से भारत बंद का टुंडी में दिखा असर
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : एससी-एसटी आरक्षण को लेकर सामाजिक संगठनों के भारत बंद को टुंडी में झामुमो समर्थकोंं ने सफल कराया है। पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू के नेतृत्व में झामुमो समर्थकोंं ने बुधवार की सुबह गिरिडीह- गोविंदपुर मुख्य सड़क को टुंडी थाना कदमाहारा के समीप जाम कर दिया। इस दौरान वहां जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इससे आवागमन को लेकर यात्रियों की काफी परेशानी हुई। बहरहाल टुंडी अंचल अधिकारी जितेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र चौरसिया एवं टुंडी पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार दलबल के साथ मौके पर मौजूद हैं। दोनों ने आंदोलनकारियों को समझाबुझा कर एंबुलेंस समेत आवश्यक कार्य से जा रहे वाहनों को पार कराया। इस मौके पर झामुमो के जिला संयुक्त सचिव फूलचंद किस्कू, लखींद्र हंसदा, मैनेजर हेंब्रम, कामेश्वर सिंह, रसिक अंसारी, संतुलाल किस्कू, अनवर अंसारी, छोटू अंसारी, अकरम हुसैन आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *