“बौखलाहट में झामुमो प्रवक्ता का बयान अलग और मुख्यमंत्री की दिशा अलग दिख रही है”

0

डीजेन्यूज, रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि भ्रष्टाचारियों पर ईडी की कार्रवाई से राज्य सरकार बौखला गई है और इससे पता चल रहा है कि इन भ्रष्टाचारियों के पीछे राज्य सरकार की शक्ति लगी हुई है। खान विभाग की सचिव और उनके जान पहचान वालों के ठिकाने से इतने बड़े पैमाने पर राशि बरामद हुई है और लगभग डेढ़ सौ करोड़ के निवेश की जानकारी मिली है, इसके बावजूद मुख्यमंत्री इस कार्रवाई को गीदड़ भभकी बता रहे हैं। यह भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई मोदी सरकार की कार्रवाई है और खान विभाग के मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते। उन्होंने ईडी से जांच का दायरा बढ़ाते हुए उन जिला खनन पदाधिकारियों को पकड़ने का आग्रह किया है जो अवैध कमाई करके अवैध ठिकानों पर पहुंचाते हैं रहे हैं। दीपक प्रकाश ने कहा कि यह बौखलाहट का ही नतीजा है कि मुख्यमंत्री अलग दिशा में बात कर रहे हैं और उनके प्रवक्ता का बयान अलग है।
दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है और यहां का रिकार्ड रहा है कि जब जब कांग्रेस के साथ कोई सरकार बनी है तब-तब भ्रष्टाचार का आंकड़ा बढ़ता गया है। इसका पुराना इतिहास मधु कोड़ा की सरकार में रहा है जब कांग्रेसियों ने मधु खाया और कोड़ा को सजा भुगतने के लिए छोड़ दिया। कांग्रेस भी अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आप में नैतिकता है तो पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा करें। मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा भी देना चाहिए। दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस अपनी चाल चरित्र को नहीं बदल रही है और अब झारखंड की जनता इनके चेहरे के नकाब को उतार कर फेंक देगी। भारतीय जनता पार्टी सड़क पर भी संघर्ष कर रही है सदन में भी आवाज उठा रही है और न्यायालय में भी पहुंचकर अपना कर्तव्य निभा रही है।

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *