नियोजन के लिए झामुमो ने कोलियरी कार्यालय पर दिया धरना
डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : बासुदेवपुर कोलियरी में चल रहे मां चंडी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी मे स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देने की मांग को लेकर कोलियरी कार्यालय के समीप झामुमो ने धरना दिया। इस दौरान धरना दे रहे पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रबंधन बिरोधी नारेबाजी की। धरना को संबोधित करते हुऐ पाटी के नेताओंं ने कहा कि स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देने की मांग को लेकर यह एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया है। यदि जल्द ही प्रबंधन और ट्रान्सपोर्टिंग कंपनी के अधिकारी हमारी मांगों पर वार्ता नही करती है तो यहां से एक छंटाक कोयले की ट्रान्सपोर्टिंग हमलोग करने नहीं देंगे। कहा कि धुल, डस्ट की चपेट मे स्थानीय लोग आये दिन बीमार हो रहे हैं और ट्रान्सपोर्टिंग के कार्य का लाभ बाहर से आए हुए लोग उठा रहे हैं। इसे हमलोग कतई सहन नहीं करेंगे। कंपनी को यदि यहां से ट्रान्सपोर्टिंग का कार्य सुचारू रूप से चलाना है तो उन्हें 75 प्रतिशत नियोजन में स्थानीय लोगों को बहाल करना होगा। इस आंदोलन में मुख्य रूप से शुभम कुमार चौरसिया उर्फ रौकी , सोनू खान, आलोक विश्वकर्मा, फिरोज अंसारी, अभिमन्यु कुमार, अभय कुमार , विकास कुमार , राहुल कुमार आदि शामिल थे।