झामुमो नेता रमेश टुडू ने टुंडी में खोला आवासीय कार्यालय

0
IMG-20240819-WA0075

झामुमो नेता रमेश टुडू ने टुंडी में खोला आवासीय कार्यालय

शिबू सोरेन के सहयोगी धानो सोरेन ने किया उदघाटन

रमेश टुडू ने कहा-टुंडी की जनता की सेवा के लिए हर समय रहेंगे उपलब्ध 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी विधानसभा अंतर्गत ब्लॉक रोड पंचायत भवन के सामने झामुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने अपना आवासीय कार्यालय खोला है। इसका का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि व झारखंड अलग राज्य आंदोलनकारी सह झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के निकटतम सहयोगी धानो सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि बेसर हेम्ब्रम ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के बाद सभी को मिठाई एवं खिचड़ी खिलाया गया। इस अवसर पर पूर्व झामुमो जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि उन्होंने यहां आवास लिया है। वह यहां जनता की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजना को जन-ज़न तक पहुंचाने के लिए सभी को साथ लेकर चलने का काम करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिल कुमार टुडू, अरुनव सरकार, लक्ष्मी मुर्मू, ईशाक बेग, लखीन्द्र हांसदा, गुरु चरण बास्की, मैनेजर हेम्ब्रम, अमन हेम्ब्रम, दिनेश हेम्ब्रम, रशीद अंसारी, बाबा मनीर मस्तान, राजेन्द्र किस्कू, श्रवण बेसरा, अब्दुल वकील अंसारी, लापसा किस्कू, प्रशांत हेम्ब्रम, नजीर शेख, लिली मिश्रा, गोपीन टुडू, आलम गिर अशरफ, जगन सोरेन, लखन सोरेन, अरुण सिंह, गणेश रजक, कमल टुडू, जैनुल अंसारी, महिषर मुर्मू, महेश्वर सोरेन, जाबीर अंसारी, प्रभुचांद मुर्मू, मोनिका मुर्मू, हाराधन मरांडी, नित्यानंद पांडे, शिवलाल बास्की, सहदेव टुडू, सन्तु लाल किस्कू, मनोज बास्की, हेमन्त कुमार सोरेन, अनिल टुडू, नीलेश मुर्मू, हैदर अंसारी, बीरबल गोप सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *