पांच सूत्री मांगों को लेकर झामुमो ने आउटसोर्सिंग का काम किया ठप
पांच सूत्री मांगों को लेकर झामुमो ने आउटसोर्सिंग का काम किया ठप
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : पांच सूत्री मांगों को लेकर झामुमो ने बुधवार को बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 के कैलूडीह में संचालित जीटीए आउटसोर्सिंग कंपनी का काम ठप कर दिया। मांगों में स्थानीय कर्मियों को गोपालीचक से यहां स्थानांतरित करने, बेरोजगारों को नियोजित करने, बी फार्म में नाम चढ़ाने, पहचान पत्र निर्गत करने, अप्रैल 2024 से एचपीसी रेट से भुगतान शामिल है। नेतृत्व कर रहे अल्पसंख्यक मोर्चा के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष शहजाद अंसारी कहा कि मांगों को लेकर 5 जून को आउटसोर्सिंग कंपनी के महाप्रबंधक को पत्र दिया गया था, लेकिन सकारात्मक पहल नहीं हुई। उन्होंने कहा कि बीते साल मई माह में महाप्रबंधक कार्यालय में वार्ता हुई थी, जिसमें 10 बेरोजगारों को नियोजन देने पर सहमति बनी थी। उस दिशा में भी आज तक कोई पहल नहीं किया गया। झारखंड सरकार के नियमानुसार स्थानीय बेरोजगारों को 75% रोजगार देना है। एचपीसी वेतन भुगतान करने का वादा किया गया था, लेकिन आज तक भुगतान नहीं किया गया। आंदोलन में मो शहजाद, मो मिनहाज़, मो राजन, अब्दुल वाहिद, राजकुमार भुइंया,मो जाहिद, शिव, अजय, समद, राजा, मेराज, मनोहर, अकबर, अफरोज, आफताब, अख्तर, राहुल, शंभु मंडल, सोनू, जितेंद्र, मुस्ताक, मुन्ना, आजाद, दिनेश
आदि शामिल थे।