झामुमो ने किया कंबल वितरण

0
IMG-20231215-WA0067

झामुमो ने किया कंबल वितरण 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : झामुमो के तत्वावधान में‌ भदरीचक-फतेहपुर स्थित सामुदायिक भवन में शुक्रवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मोर्चा के बाघमारा उपाध्यक्ष हरेंद्र चौहान ने असहायों को कंबल सौंपा। उन्होंने कहा कि मोर्चा आप सबों के हर सुख दुख में शामिल है। उन्होंने एकजुट रहने का आह्वान युवाओं से करते हुए कहा कि यहां आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला खनन का काम शुरू होने वाला है। इसमें प्राथमिकता के साथ स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देने की आवाज बुलंद करेंगे। जसीम अंसारी, पप्पू सहाय, मुकेश गुप्ता , अंसारुल हक, गुड्डू अंसारी, रुस्तम अंसारी, गोरे कुरैशी, मोहम्मद आजाद, मुन्ना नाज, आफाक खान, अली इमाम, शहजाद अंसारी, गोल्डन अंसारी, मुन्ना अंसारी, रिंकू, जुगनू आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *