शक्ति जयंती की तैयारी में जुटी झामुमो

0
IMG-20240731-WA0029

शक्ति जयंती की तैयारी में जुटी झामुमो 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : : पेमिया-ऋषिकेश महतो मेमोरियल पब्लिक स्कूल बांसकपुरिया के परिसर में बुधवार को झामुमो की बैठक चंद्रिका सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे 2 अगस्त को शहीद शक्तिनाथ महतो की 76 वां जंयती मनाने का निर्णय लिया गया। मोर्चा के बसंत महतो ने बताया कि शहीद शक्ति के समाधि स्थल टाटा सिजुआ 12 नंबर (आजाद सिजुआ) में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10.30 बजे माल्यार्पण, 11 बजे फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन, 12 बजे तेतुलमारी में कुष्ठ रोगियों के बीच वस्त्र एव भोजन वितरण किया जाएगा। बैठक में जनकलाल, शंकर चौहान, संजय राय, मो.जावेद, राजाराम महतो, प्रतोष महतो, गौरी पति महतो, शिवनाथ महतो, मंटू महतो, मो.रशीद अंसारी, मो.शोएब, अकलु राम महतो, विकास मेहता, जयंतो चक्रवर्ती, रमेश रजवार आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *