झामुमो ने फूंका प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का पुतला

0
putla dahan krte

डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : एक दिन पहले ही गिरिडीह में जहां भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री की शवयात्रा निकाली गयी तथा पुतले का अंतिम संस्कार किया गया वहीं सोमवार को झामुमो ने एक जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का पुतला फूंका। साथ ही साथ केंद्र सरकार पर ईडी के गलत उपयोग करने का आरोप लगाया हैं।
बताया जाता है कि झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेत्त्व में झामुमो जिला समिति कार्यलय से एक जुलूस निकाला गया। यह जुलूस शहर के बस स्टैंड रोड, कचहरी रोड होते हुए नगर निगम चौक पहुंचा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि . केंद्र सरकार द्वारा ईडी का गलत उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर क्या वजह है कि पूजा सिंघल को ईडी गिरफ्तार नही कर रही है। ईडी द्वारा जर्बदस्स्ती पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी का नाम लेने के लिए कहा जा रहा है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है।

कार्यक्रम में ज्योतींद्र प्रसाद, अजित कुमार पप्पू, प्रमिला मेहरा, मो० असदुल्लाह, सुमित कुमार, अजय कांत झा, अशोक राम, अनिल गुप्ता, पप्पू मिर्जा, निरंजन राय, सोमर मरांडी, नूर अहमद, गौरव कुमार, राकेश सिंह रॉकी, मो० ज़ाकिर, अभय सिंह, विवेक सिन्हा, राकेश रंजन, विष्णु यादव, दीपक पांडेय, मो० ज़ाकिर, मो० तारिक, मो० अकील सोनू, मो० हारून रसीद, आनंद मिश्रा, मो मजीद, राजू अंसारी, नारायण यादव, राकेश सिंह टुन्ना, मो० चांद राशिद, पप्पी सिंह, लखन राम, मो० सिराज, युवराज महतो, बिरजू मरांडी, हेमलता देवी, मो राज, मो शेरू, मो सिराज अहमद, मो० सफरुद्दीन, मो शाहिद, मो० आफ़ताब खान, प्रमोद कंधवे, संजय राम, राहुल कुमार मोनू, अनूप सिंह, दुगण मंडल सहित कई साथी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *