जेएलकेएम ने जैन संस्था के फ्लाईओवर निर्माण का किया विरोध

0
Screenshot_20241120_163429_Chrome

जेएलकेएम ने जैन संस्था के फ्लाईओवर निर्माण का किया विरोध

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : मधुबन के मुख्य मार्ग में जैन श्वेताम्बर सोसायटी द्वारा बनाए जा रहे फ्लायओवर के विरोध में जेएलकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) ने डुमरी एसडीओ को आवेदन देकर निर्माण कार्य रोकने की मांग की है। पार्टी के नेता गाजो महतो ने अपने आवेदन में कहा है कि यह फ्लाईओवर सड़क के दोनों तरफ बने जैन संस्था के भवनों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है, जो मुख्य सड़क के ऊपर होने के कारण भविष्य में प्रशासन और आम नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बनेगा।

गाजो महतो ने कहा कि अगर इस तरह का फ्लायओवर सफलतापूर्वक बना लिया गया, तो अन्य संस्थाएं भी इसी तरह का निर्माण करने लगेंगी, जिससे मधुबन के विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

महतो ने चेतावनी दी कि अगर यह निर्माण कार्य नहीं रोका गया, तो जेएलकेएम आंदोलन करेगा। उनका कहना है कि इस तरह के निर्माण कार्यों से मधुबन की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा, जिसे रोकने के लिए प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *