इंटर कॉलेजों का प्लस टू स्कूलों में विलय का विरोध करेगा जिक्टा

0

इंटर कॉलेजों का प्लस टू स्कूलों में विलय का विरोध करेगा जिक्टा 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : शुक्रवार को झारखंड इंटरमीडिएट शिक्षक संघ (जिक्टा) के अध्यक्ष डॉ संतोष सत्यार्थी की अध्यक्षता में ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा सभी इंटर कॉलेज को निकटतम प्लस टू विद्यालयों में विलय के निर्णय का पुरजोर विरोध किया गया और इस तुगलकी कदम की घोर निंदा की ग ई। बैठक में झारखंड के इंटर कॉलेज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सभी इंटर कॉलेज अपना कोई भी डाटा किसी भी परिस्थिति में सरकार या कोई भी सरकारी कर्मचारियों को उपलब्ध नहीं करेंगे, सरकार द्वारा इंटर कॉलेज को प्लस टू विद्यालयों में विलय करने से संबंधित आदेश की प्रति प्राप्त कर उसकी गहन अध्ययन करने के उपरांत उसके सभी पहलू (कानूनी सहित) पर विचार कर आगे की रणनीति तैयार करने, कागजात प्राप्त होने के उपरांत कोर कमेटी की बैठक करने, मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपने, हर पंचायत में सरकार द्वारा प्रस्तावित प्लस टू विद्यालय नहीं खोलकर इंटर कॉलेज को ही अधिग्रहण करने का प्रस्ताव सरकार को देने, शाषी निकाय में अध्यक्ष /सचिव /सदस्य के रूप में जो भी विधायक हैं उनको भी सरकार की इस निर्णय से अवगत करा कर सरकार से इस निर्णय को वापस लेने हेतु दबाव बनवाने का निर्णय लिया गया। प्रधान महासचिव डॉक्टर सुनील कुमार सिंह, महासचिव अरुण कुमार महतो, प्रोफेसर दीनबंधु मंडल, सत्येंद्र शर्मा, मनोज कुमार, मनोज पांडे, प्रो हरिश्चंद्र महतो, सिकंदर रवानी, रूपेश कुमार, जगन्नाथ सिंह चौधरी, तपन पांडा, रमेश प्रसाद , रविशंकर कुमार, संतोष शर्मा, संजय सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *