आसनडाबर छाता मेला में झूमर गीत और नृत्य की धूम
आसनडाबर छाता मेला में झूमर गीत और नृत्य की धूम
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : कटनियां पंचायत के आसनडाबर कलाली मोड़ में छाता मेला पर्व का आयोजन धूमधाम से किया गया। यह मेला जिऊतिया पर्व के पारणा के दिन मोहली टोला के ग्रामीणों द्वारा वर्षों से आयोजित किया जाता है।
बारिश के बावजूद छाता मेला का आयोजन काफी हर्षोल्लास के साथ हुआ। मेला स्थल पर सुबह मोहली समाज के लोगों ने नियम और संयम के साथ अपने देवता की पारंपरिक पूजा-अर्चना की और बांस के सहारे एक छाता गाड़ा। दोपहर तक झूमर गीत गाने के बाद शाम को स्थानीय बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह वीर ने किया, जबकि मुख्य अतिथि माना पाठक थे। मौके पर समाजसेवी दिलीप चौधरी, छाता मेला समिति के अध्यक्ष सीताराम मोहली और सचिव शिबू मोहली उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार सिंह, मोहन मोहली, दरबारी मोहली, मुकेश नापित, मेघु रजवार, भीम मोहली, सनोज सिंह, भागीरथ मोहली, शंकर मोहली, राजू मोहली, बचनदेव नापित, रूपेश और सुचांद समेत दर्जनों लोग सक्रिय थे।
छाता मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय टुंडी थाना की पुलिस, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमाशंकर के नेतृत्व में, सक्रिय रही।