झारखंड की उपविजेता टीम का तोपचांची में हुआ भव्य स्वागत, खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई

0
IMG-20250107-WA0145

झारखंड की उपविजेता टीम का तोपचांची में हुआ भव्य स्वागत, खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई

डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद : सब जूनियर नेशनल टी-10 टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में उपविजेता बनकर लौटी झारखंड टीम का मंगलवार की शाम तोपचांची में जोरदार स्वागत किया गया। साहू बहियार स्थित जोहार झारखंड होटल में आयोजित सम्मान समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मित्र और झारखंड रणजी टीम के पूर्व खिलाड़ी सत्य प्रकाश तथा भाजपा नेता विकास कुमार महतो ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

 

झारखंड टीम का शानदार प्रदर्शन

झारखंड टीम ने प्रतियोगिता के दौरान शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पहले राउंड में एमपी को चार विकेट से हराया, फिर दूसरे राउंड में यूपी को शिकस्त दी। सेमीफाइनल में उड़ीसा को हराकर टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि, फाइनल मुकाबले में उन्हें बिहार की टीम से हार का सामना करना पड़ा।

 

सत्य प्रकाश ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया

सम्मान समारोह में सत्य प्रकाश ने झारखंड टीम की सराहना करते हुए कहा, “खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया। फाइनल में हार से निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हार-जीत खेल का हिस्सा है।”

 

भाजपा नेता ने की खिलाड़ियों की प्रशंसा

भाजपा नेता विकास कुमार महतो ने कहा, “झारखंड टीम ने अपने प्रदर्शन से राज्य का मान बढ़ाया है। उनकी मेहनत और लगन से आने वाले समय में और बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।”

 

सम्मान समारोह में उपस्थित गणमान्य लोग

इस मौके पर टीम के कोच कैलाश कुमार महतो, सचिव दीपक महतो, समीर गोप, नवीन पाल, प्रेम कुमार साव, कृष्णा कुमार, धनबाद के संतोष कुमार, सचिन कुमार, पंकज कुमार महतो, चंदन कुमार, आबिद साहीब समेत कई खिलाड़ी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

 

खिलाड़ियों ने जताया जज्बा

झारखंड टीम के खिलाड़ियों ने कहा कि फाइनल में हारने के बावजूद उन्होंने टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखा और भविष्य में राज्य के लिए और बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *