झारखंड युवा एकता संगठन ने दिवंगत होटलकर्मी के परिजनों को दिलाया तीन लाख मुआवजा
डीजे न्यूज, कोडरमा :
झारखंड युवा एकता संगठन दिल्ली लगातार दिल्ली में झारखंड के प्रवासियों के हर सुख दुख में सहयोग करती आई है। बीते एक महीने पूर्व कोडरमा जिला के सतगावां निवासी अनिल यादव का निधन कार्यस्थल पर ही हो गया था। दिल्ली के एक निजी होटल में कार्यरत अनिल यादव की आकस्मिक एवं संदेहास्पद स्थिति में हुई मृत्यु को संज्ञान में लेते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघु यादव, उपाध्यक्ष उमेश राणा, महासचिव रविन्द्र राउत समेत संगठन के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल होटल के मालिक से मिलकर घटना की जानकारी ली। मृतक के भाई एवं मृतक की परिवार सरिता देवी को होटल मालिक से मुआवजा 50 हजार के पांच डीडी के माध्यम से ढ़ाई लाख रुपये एवं नगद 50 हजार रुपये दिलाया।
इस दुख की घड़ी में झारखंड युवा एकता संगठन दिल्ली के सचिव बबलू यादव, संगठन मंत्री सुजीत यादव, संयोजक अरुण मिस्त्री, बिरेंद्र यादव, कमेटी अध्यक्ष मनजीत यादव, उपेन्द्र यादव, ,ब्रमदेव दास, मीडिया प्रभारी नरेश यादव, बिनोद सिंह, शंकर पंडित, प्रदीप यादव, कमरुद्दीन, मंजय यादव, केदार यादव तथा तमाम संगठन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।