75 केन्द्रों पर होगी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा

0
IMG-20240125-WA0097

75 केन्द्रों पर होगी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा

डीजे न्यूज, धनबाद : 28 जनवरी एवं 4 फरवरी को जिले के 75 केंद्र पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में डीसी वरुण रंजन ने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि दोनों तिथियों को प्रथम शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे, दूसरी शिफ्ट सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 तथा तीसरी शिफ्ट में दोपहर 3 से संध्या 5:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेंटर ऑब्जर्वर तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही 29 गश्ती दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तथा परीक्षा के दौरान 15 फ्लाइंग स्क्वाड सभी सेंटर पर लगातार भ्रमण करते रहेंगे। उपायुक्त ने कहा कि छात्रों को अच्छे माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को आयोग के दिशा निर्देश का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया।

वहीं सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैमर, बायोमैट्रिक अटेंडेंस तथा परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों की फ्रीस्कींग सुनिश्चित करने के साथ पानी, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। समय पर प्रश्न पत्र लेकर सेंटर पहुंचने एवं परीक्षा संपन्न होने के बाद आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार उसे सील बंद कर वापस पहुंचाने का निर्देश दिया। डीसीएलआर सतीश चंद्रा, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी मुख्यालय 1 अमर कुमार पांडेय, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *