तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है झारखंड सरकार : सुरेश साव

0
IMG-20220407-WA0063

डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : जब से राज्य में हेमन्त सोरेन की सरकार बनी है राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है । आज इनका एक और असली चेहरा सामने आया है, रमजान माह के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों को 4.00 बजे छुट्टी एवं प्रत्येक शुक्रवार को 12 से 2 बजे तक बिशेष अनुमति और वहीं हिंदुओं का पवित्र पर्व छठ पूजा एवं नवरात्रि चल रहा है लेकिन हिन्दू कर्मचारियों के लिए कोई सुविधा नही। यह कहना है भाजपा के झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव का।
आगे कहते हैं कि इस सरकार ने तुगलकी फरमान को जारी कर रामनवमी के आखाड़ा को 6 बजे शाम तक ही अनुमति देना ये साफ है कि यहां के बहुसंख्यकों के साथ हेमंत सोरेन भेद भाव कर रही है। जबकि रामनवमी के आखाड़ा जिस समय शुरू होता है उसी समय तक अखाड़ा का अनुमति देना ये तुगलकी फरमान है। इसलिए सरकार से आग्रह हैं कि इस तुगलकी फरमान को सरकार अविलंब वापस ले । और नही तो आने वाले समय मे इस तुष्टिकरण करने वाली हेमंत सोरेन की सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *