झारखंड एकता स्पोर्टिंग क्लब एक गोल से विजयी
झारखंड एकता स्पोर्टिंग क्लब एक गोल से विजयी
सशस्त्र सीमा बल ने तीसरी में आयोजित किया फुटबॉल प्रतियोगिता
डीजे न्यूज, गिरिडीह : 35 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गिरिडीह के “एफ” समवाय तीसरो ने तिसरी के ग्राम पंचायत मनसाडीह के तिलकीमारन में वृहद प्रचार अभियान के तहत एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। संत एथोनी मध्य विद्यालय, तिलकीमारन के खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में राजधनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने शिरकत की और सशस्त्र सीमा बल के इस प्रयास की सराहना की।
प्रतियोगिता में जे.टी. क्लब, टीकूलिया झारखंड एकता स्पोर्टिंग क्लब दूधपानियां, रॉयल स्पॉटिंग क्लब खोरों, प्रिंस स्पॉटिंग क्लब घसनी तैतरिया, एन.बी.वाई.एस. स्पॉटिंग क्लब करनपुरा, झिलमिल स्टार स्पॉटिंग क्लब नीमा, बी.एस. क्लब सकसकिया, और रॉयल स्पॉटिंग क्लब, हड़हड़ा ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान मुखिया ग्राम पंचायत मनसाडीह, सहायक थाना प्रभारी मनसाडीह, स्कूल सचिव, प्रधान अध्यापिका, स्थानीय जनता और भारी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। पांच मुकाबलों की इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच रॉयल स्पॉटिंग क्लब, हड़हड़ा और झारखंड एकता स्पोर्टिंग क्लब, दूधपानिया के बीच खेला गया जिसमें झारखंड एकता स्पोर्टिंग क्लब, दूधपानिया ने 1 गोल से जीत हासिल की।