कोनैन कुरैशी की शानदार बल्लेबाजी एवं साहिल की धारदार गेंदबाजी से झारखंड ने कर्नाटक को 20 रनों से हराया
कोनैन कुरैशी की शानदार बल्लेबाजी एवं साहिल की धारदार गेंदबाजी से झारखंड ने कर्नाटक को 20 रनों से हराया
डीजे न्यूज, धनबाद : कोनैन कुरैशी (अविजित 82 रन) की शानदार बल्लेबाजी एवं साहिल राज के धारदार गेंदबाजी की मदद से झारखंड ने बीसीसीआइ अंडर-23 स्टेट ए ट्राफी में कर्नाटक को 20 रनों से हरा दिया। तीन मैचों में यह तीसरी जीत है और झारखंड की टीम ग्रुप डी में शीर्ष पर है।
गुरुवार को रायपुर में खेले गए इस मैच में टास कर्नाटक ने जीता और झारखंड को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। झारखंड ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 230 रन बनाए। कोनैन कुरैशी ने 76 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली। कुरैशी ने अपनी पारी में दस चौके व तीन छक्के उड़ाए। इसके अतिरिक्त राजनदीप ने 54, शिखर मोहन ने 18, रोबिन मिंज ने 18 और सत्यसेतु ने 17 रन बनाए। कर्नाटक के मनवंथ कुमार ने 51 पर चार विकेट लिए। बाद में कर्नाटक की टीम 46.3 ओवर में 210 रनों पर आउट हो गई। कार्तिकेय केपी ने 58, हर्षिल धरमानी ने 30, यशोवर्द्धन 24, मनवंथ कुमार ने 24 और मैकनील एचएन ने 22 रन बनाए। झारखंड के साहिल राज ने 36 पर चार और हर्ष राज ने 28 पर दो विकेट लिए। कोनैन कुरैशी, शमशाद और ओम सिंह को एक-एक विकेट मिला।